बॉलीवुड में इस साल कई शादियां हुई हैं चाहें वो अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी हो या फिर सोनम कपूर और आनंद आहूजा की| हाल में ही दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने भी शादी की है| वहीँ प्रियंका चोपड़ा अपनी शादी की तैयारियां कर रही है| हालाँकि टीवी सितारों के लिए भी ये साल शादियों से सजा रहा| अब जल्द ही कपिल शर्मा भी अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी से शादी करने जा रहे है| और वो समय आ गया है जब कपिल शर्मा ने अपनी और गिन्नी की शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेन्ट की है|
हाल में ही हमें कपिल शर्मा की शादी का कार्ड सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी शादी की अनाउंसमेंट की है| कपिल शर्मा की शादी के कार्ड पर GK का लोगों बना हुआ है जोकि गिन्नी और कपिल के नाम का पहला अक्षर है|
इसके अलावा वेडिंग कार्ड पर लिखा गया है, “हमारे माता पिता के आशीर्वाद और दिल से ख़ुशी के साथ हम इस बात की घोषणा करते है कि गिन्नी और मैं प्यार, सम्मान और साथ के इस नए सफर को 12 दिसंबर को शुरू करने वाले है|
इसके आगे कपिल शर्मा ने लिखा, “हम उन सभी को धन्यवाद करना चाहेंगे जो भी हमारे इस छोटे से खूबसूरत सफर में हमारे साथ रहा है ताकि हमें अपने चाहनेवालों के आशीर्वाद और दुआएं मिलें|”