मुंबई: न केवल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ का संबंध टूटा है बल्कि धीरे-धीरे पूरा कपूर परिवार तथा रणबीर के दोस्त इस हीरोइन से संबंध खत्म करते जा रहे हैं। कपूर परिवार के वाट्सऐप ग्रुप से भी कैटरीना को हटा दिया गया है। इस ग्रुप की एडमिन जूनियर कपूर की बुआ रितु नंदा हैं।
कैटरीना जब रणबीर के साथ थीं तो उनकी कपूर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ चैट होती थी। परंतु अब ऐसा नहीं है। रणबीर के कहने पर परिवार का हर सदस्य कैटरीना से दूरी बना रहा है। नतीजतन कैटरीना को परिवार के ग्रुप से हटाया गया है।
कैटरीना की मौजूदगी में पारिवारिक वाट्सऐप ग्रुप से बाहर रहने वाले रणबीर के पिता ऋषि कपूर इस ग्रुप में आ गए हैं। वैसे कैटरीना ने रणबीर से अलगाव के बाद उनके परिवार को ही नहीं खोया बल्कि ऐक्टर के दोस्त भी उनसे दूर हो चुके हैं। कैटरीना को दोस्तों के वाट्सऐप ग्रुप से भी हटा दिया गया है।