शामली: वर्ष 2016 में बन्धन बैंक के कर्मचारी श्री खुर्शीद के साथ पानीपत रोड पर बिजली घर के पास बदमाशों द्वारा 248710 रू0 लूट लिये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना कैराना पर मु0अ0सं0 818/16 धारा 395/397/412 भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसमें 04 अभियुक्त गिरफ्तार कर माल बरामद करके जेल भेज दिये गये थे। एक अभियुक्त बिलाल पुत्र असगर निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना जनपद शामली फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 15,000 रू0 का पुरस्कार घोषित था।
दिनांक 13.06.18 को थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर भूरा चंुगी बाईपास कैराना से अभियुक्त बिलाल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, दो जीवित कारतूस बरामद हुए। अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-बिलाल पुत्र असगर निवासी ग्राम भूरा थाना कैराना, जनपद शामली।
बरामदगी
1- 01 तमंचा 315 बोर।
2- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।