करण जौहर 2008 में आई दोस्ताना फिल्म का सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे है। दोस्ताना फिल्म में अभिषेक और जॉन अब्राहम ने लीड रोल निभाया था लेकिन इस बार फिल्म के सीक्वल में नई टीम कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं। जॉन ने फिल्म के बारें में बता करते हुए कहा कि अगर उन्होंने फिल्म के सीक्वल में काम करने का मौका मिलता है तो ये उनेक लिए खुशी की बात होगी। साथ ही वो अपने येलो ट्रंक को बहुत मिस करते है जो उन्होंने फिल्म में पहनना था।
फिल्म के सीक्वल के लिए स्किप्ट अगले साल तक रिलीज हो जाएगी। अभिषेक-जॉन के साथ-साथ फिल्म के लिए नई हिरोइन की भी तलाश जारी हैं। जॉन ने बातचीत के दौरान कहा कि मुझे लंबे बालों और येलों ट्रंक के लिए ही याद किया जाता है।
दोस्ताना से पहले जॉन ने यह भी बताया कि वह अक्षय कुमार को गराम मसाला 2 बनाने के लिए मना रहे है। जॉन ने कहा कि मैने अक्षय की हमें गरम मसाला 2 बनानी चाहिए तो अक्षय ने कहा कि तू पहले स्किप्ट तो लिख. जॉन ने आगे कहा कि “गरम मसाला के अलावा में देसी बॉयज, ढिशुम का सीक्वल में काम करना पसंद करुगा लेकिन अगर एक्शन की बात होगी तो मेरी पहली फिल्म फोर्स होगी।
फिलहाल जॉन अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते के प्रमोशन में जुटे हैं। इस फिल्म में जॉन के अलावा मनोज वायपेयी और आयशा शर्मा भी होगी। फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।