देहरादून: विधान सभा धर्मपुर क्षेत्रान्तर्गत भट्टा प्रामरी स्कूल कारगी में प्रदेश के वन एवं खेल मंत्री व क्षेत्रीय विधायक दिनेश अग्रवाल द्वारा विधायक निधि से स्वीकृत 5 लाख रू. की लागत से निर्मित किया गया मन्दिर शैड् का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों की जो मंाग थी वह पूरी कर दी गई है, जिससे क्षेत्रवासी मन्दिर का शैड् तथा मन्दिर का फर्श तैयार होने से अपने धार्मिक कार्य कर सकते है। उन्होने कहा कि उनके द्वारा विधायक निधि से क्षेत्र में लगभग 75 प्रतिशत की धनराशी मन्दिरों के शैड् निर्माण एवं फर्श निर्माण पर व्यय की जा चुकी है। जिसके लिए उन्होने इस मन्दिर शैड् निर्माण के लिए 5 लाख तथा मन्दिर फर्श के निर्माण के लिए 4 लाख 20 हजार की धनराशी विधायक निधि से स्वीकृत की गई है जिसका कार्य पूर्ण होने के बाद आज इसका लोकार्पण किया गया है। उन्होने कहा कि क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान एवं धार्मिक स्थल होने के कारण क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इसमे अपने धार्मिक अनुष्ठान कर सकते है तथा क्षेत्र जो जो गरीब व्यक्ति है वह अपने बच्चों की शादी ब्याह भी कर सकते है जिससे की क्षेत्रवासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा। उन्होने क्षेत्रवासियों से यह भी अपेक्षा की है कि जब भी आप लोग इस मन्दिर परिसर में बैठेगें तो क्षेत्र की विकास कार्यो तथा क्षेत्र की उन्नती एवं प्रगति के लिए चर्चा करेगें। तथा क्षेत्र में जो भी विकास योजनायें सचालित हो रही है। उनमें अपना सहयोग देगें। उन्होने कहा कि उनका प्रयास क्षेत्र को सुन्दर एवं व्यवस्थित बनाने का है जिसके लिए वह क्षेत्र की जो भी मूल भूत समस्यायें है जिनको दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।