मुंबई: बॉलीवुड में विदेशी कैंपेन मीटू को हाथों-हाथ लिया गया, इसलिए जहां अनेक पीडि़ताएं सामने आईं वहीं आरोपी भी अब कठघरे में नजर आ रहे हैं। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने इसे लेकर अपनी राय रखी और कहा कि जो दोषी हैं उन्हें सजा मिलनी ही चाहिए। इससे समझा जा रहा है कि और भी सितारे अब और मुखर होकर अपनी बात रख सकेंगे। यह अलग बात है कि मीटू कैंपेन ने बॉलीवुड के कुरूप चेहरे को ही समाज के सामने लाने का काम किया है, लेकिन जो आबाजें दबी हुईं थीं उन्हें भी उभार दिया है।
वैसे देखा जाए तो अनेक बड़े सितारों ने मीटू की चपेट में आने वालों का भी सपोर्ट किया है, वहीं मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि ‘जिनके ऊपर भी यौन उत्पीडऩ के आरोप सिद्ध हो जाते हैं, उन्हें कड़ी सजा मिलनी ही चाहिए। यही नहीं उन्होंने तो यहां तक कहा कि वर्कप्लेस को और बेहतर बनाने के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। करिश्मा का मनना है कि इस मामले में लोगों को खुल कर बात करनी चाहिए और बीती है उसे साझा किया जाना चाहिए। करिश्मा स्पष्ट कहती हैं कि चाहे मामला किसी फ्रोफेशनल प्लेटफॉर्म का हो, चाहे दोस्त-यारी का हो या फिर घर के किसी सदस्य से ही जुड़ा क्यों न हो, उसे साझा किया जाना चाहिए दोषियों को सजा मिल सके।