बेंगलुरू: शुक्रवार को विधानसभा में विश्वासमत हासिल करने के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि असल एक्शन अब शुरू होगा। कुमार ने कहा कि हमने कर्नाटक के नागरिकों से जो वादे किए हैं, अब उनके लिए काम करना शुरू करेंगे। हम जनता के वादों को पूरा करने के लिए काम शुरू कर रहे हैं। भाजपा के 28 मई के बंद की बात पर कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें किसी की धमकी से कोई फर्क नहीं पड़ता है, उन्हें जनता के लिए काम करना है। विश्ववास मत हासिल करने के बाद कुमारस्वामी ने सरकार में सहयोगी कांग्रेस के नेताओं से मंंत्रिमंडल को लेकर भी बैठक की है।
बीएस येदुरप्पा ने कुमारस्वामी के दो दिन के भीतर किसानों के कर्जमाफ ना करने पर 28 मई को प्रदेश बंद करने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्जमाफी ना होने पर भाजपा 28 मई को प्रदेश बंद करेगी। विधानसभा के बाहर भाजपा नेता आर अशोक ने कहा कि किसानों की कर्जमाफी के मसले पर हमने वाकआउट किया है।
कर्नाटक विधानसभा में शुक्रवार को हुए फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा में ध्वनिमत से विश्वासमत हासिल किया। फ्लोर टेस्ट में कुमारस्वामी के पक्ष में कुल 117 वोट पड़े। वहीं फ्लोर टेस्ट का बीजेपी ने बायकॉट कर दिया।
इससे पहले येदुरप्पा सरकार ने सदन में बहुमत साबित करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद जेडीएस और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई और एचडी कुमारस्वामी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी।