गौतमबुद्वनगर: थाना कासना पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर नट मड़ईया गोल चक्कर के पास मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिससे आरक्षी किशनपाल घायल हो गया। पुलिस टीम द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश जितिन घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस व चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद हुयी। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त मु0अ0सं0 346/18 ध्ज्ञज्ञश्रज्ञ 457/380 भादवि में वांछित था।
इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कासना पर अभियोग पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-जितिन उर्फ जितेन्द्र पारदी निवासी बिला खेड़ी थाना धन्नाबादा, जनपद गुना, मध्य प्रदेश।
बरामदगी
1-01 तमंचा 315 बोर, 01 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस।
2-चोरी की 01 मोटर साइकिल।