लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद वाराणसी में देव दीपावली का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि काशी में गंगा जी के घाटों को आपस में जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा, काशी के धर्म स्थलों के साथ-साथ श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के विकास कार्य को पावन पथ योजना के तहत क्रियान्वित कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में काशी में देव दीपावली का भव्य आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्ष में काशी का भौतिक विकास दिखाई पड़ने लगा है। काशी की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखते हुए प्रधानमंत्री जी की भावनाओं के अनुरूप इसका भौतिक विकास कराया जा रहा है। उन्होंने काशीवासियों से काशी को विकसित करने में अपना सक्रिय योगदान देने के लिए कहा।
कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी, सूचना राज्यमंत्री डाॅ0 नीलकंठ तिवारी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव सूचना श्री अवनीश कुमार अवस्थी सहित शासन-प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी को पर्यटन मंत्री श्रीमती रीता बहुगुणा ने स्मृति चिन्ह भेंट किया।
ज्ञातव्य है कि काशी की देव दीपावली विश्व प्रसिद्ध है और यहां की अलौकिक एवं अदृश्य छटा देखने के लिए पूरी दुनिया से बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। ऐसी मान्यता है कि दीपावली के 15 दिन बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी देवता गंगा के किनारे दीपावली मनाने आते हैं। इसके दृष्टिगत सभी घाटों और कुण्ड की विधिवत सफाई की जाती है। फिर दीयों से इनका श्रृंगार होता है, जिसका दृश्य अद्भुत होता है।