एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर बॉलीवुड डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में कटरीना के काम करने की बात को झूठा बताया है। रोहित शेट्टी ने कहा कि अभी फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। फिल्म के लिए फिमेल लीड को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है, कटरीना का नाम जुड़ना गलत खबर है।
रोहित शेट्टी ‘सिंबा’ की सफलता के बाद अक्षय कुमार को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बनाने जा रहे हैं। ऐसी खबर थी कि अक्षय के अपोजिट फिल्म में कैटरीना का चयन किया जा सकता है लेकिन रोहित शेट्टी ने अपने इस स्टेटमेंट से यह साफ कर दिया कि फिलहाल इस फिल्म में कटरीना नहीं काम कर रही हैं। सूर्यवंशी की शूटिंग अप्रैल से शुरू की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि अक्षय और कैटरीना अंतिम बार फराह खान निर्देशित ‘तीस मार खां’ में साथ नजर आए थे। कटरीना और अक्षय कुमार की जोड़ी की बात करें तो इन दोंनो ने साथ में कई सुपरहिट फिल्म दी हैं जिसमें ‘सिंह इज किंग’, ‘वेलकम’, ‘हमको दीवाना कर गए’, ‘नमस्ते लंदन’ और ‘दे दनादन’ शामिल हैं।