देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मद्महेश्वर, जागेश्वर व छोटा कैलाश की यात्रा का धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से व्यापक प्रचार प्रसार पर ध्यान देने को कहा है, इन क्षेत्रों की बेहतर मार्केटिंग से पर्यटको की संख्या में भी इजाफा होगा। उन्होने देवप्रयाग को कुम्भ क्षेत्र में सम्मिलित करने के साथ ही हरिद्वार में नये स्नान घाटों के निर्माण के लिये संत मार्गदर्शक मण्डल गठित करने पर बल दिया है, इससे कुम्भ व अर्द्धकुम्भ के साथ ही अन्य पर्वो पर हरिद्वार आने वाले तीर्थ यात्रियों व पर्यटको को गंगा स्नान में सुविधा हो सकेगी।
गुरूवार को सचिवालय में केदारनाथ, देवप्रयाग तथा खानपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिये मुख्यमंत्री द्वारा मार्च 2015 तक की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने निर्देश दिये कि सड़क निर्माण से सम्बंधित वन भूमि हस्तान्तरण के जितने भी प्रस्ताव भारत सरकार को सन्दर्भित है उनकी स्वीकृति 15 सितम्बर तक प्राप्त हो जाय इसके लिए प्रयास किये जाय। सम्बंधित विभाग एक नोड़ल अधिकारी इसमें नामित करे, साथ ही विभागीय अधिकारियों की एक टीम भी गठित की जाय जो इस सम्बन्ध में आ रही तकनीकि खामियों के निस्तारण के साथ ही केन्द्र स्तर पर प्रभावी पहल भी कर सके। बरसात के बाद सड़कों के निर्माण में और तेजी लायी जाय इसकी भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय, निर्माण कार्यो के लिये धनराशि की कमी आड़े नही आने दी जायेगी।
उन्होने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में कृषि, उद्यान, दुग्ध, महिला स्वयं सहायता समूहों को उनके उत्पादों के विपणन पर 10 प्रतिशत बोनस दिये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होने अगस्तयमुनि व गुलाबराय में हैलीपेड निर्माण की प्रक्रिया में भी तेजी लाने को कहा। मुख्यमंत्री ने जगोठ में पीएचसी, चन्द्रनगर में पशु सेवा केन्द्र तथा राजकीय फल प्रसस्करण एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने विकासखण्ड देवप्रयाग के सिवालीधार व बरसोली में आयुर्वेद चिकित्सात्लय, राजकीय महाविद्यालय नैखरी में विज्ञान वर्ग, बीएड व एम.ए की कक्षाये संचालन करने, बागसैण में आईटीआई की स्थापना के निर्देश दिये। खानपुर के दलाबाला में राजकीय कन्या महाविद्यालय, लण्ढोरा में 220 केवीए विद्युत स्टेशन, लण्ढोरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, क्षेत्र में 50 हेण्ड पंपो व 10 राजकीय नलकूपों की स्थापना, माडविला में माध्यमिक विद्यालय के साथ ही खानपुर व दावकी में बारात घर निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
समीक्षा बैठक में तीनो विधानसभा क्षेत्रों की सड़क, स्वास्थय, शिक्षा व पर्यटन आदि से सम्बंधित विभिन्न प्रस्तावों को भी मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई।