देहरादून: हरिद्वार बाईपास रोड ऋषिकेश में केदारनाथ में जून 2013 में आई भीषण जल प्रलय में दिवंगत हुए श्रद्धालुओं/स्थानीय जनों की आत्मा की शांति एवं उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु मा0 वन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल एवं स्थानीय विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल द्वारा ’केदारनाथ आपदा स्मृति वन’ वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
मा मंत्री ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री की दृढता एवं कर्तव्यनिष्ठा के कारण केदारनाथ घाटी का पुनर्निर्माण कार्य एवं यात्रा का कुशल संचालन प्रारम्भ हुआ। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार ने ’हमारा वृक्ष हमारा धन’ जैसी वृक्षारोपण एवं वन संरक्षण योजना के माध्यम से पर्यावरण को आर्थिकी से जोड़ा है तथा कैम्पा, जायका एवं वन पंचायतों के माध्यम से जल संरक्षण का कार्य भी किया जा रहा है। इससे एक ओर पहाड़ से पलायन रोकने में मदद मिल रही है तथा दूसरी ओर पर्यावरण भी सुरक्षित हो रहा है।
इससे पूर्व पूर्वाह्न में कैबिनेट मंत्री श्री दिनेश अग्रवाल द्वारा धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत भारूवाला ग्रान्ट ग्राम पंचायत के आर्य समाज मन्दिर के पास नाली एवं सड़कों के किनारे पड़े कूड़े की सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जिसमें भारूवाला ग्रान्ट प्रधान श्रीमती कुसुम सहित स्थानीय निवासियों ने भी बढ-चढकर हिस्सा लिया।
इसके पश्चात मा0 मंत्री ने ऋषिकेश उप वन प्रभाग के अन्तर्गत थानों रेंज स्थित गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की। इस अवसर पर मा0 वन मंत्री श्री अग्रवाल ने वन अधिकारियों को प्रदेश में स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउसों को आर्थिकी से जोड़ने हेतु इसके सौन्दर्यीकरण एवं इको-टूरिज्म के तहत विकास के लिए प्रस्ताव तैयार करने तथा सेवा प्रदान करने हेतु इसके कम्प्यूटरीकरण करने के निर्देश दिये तथा थानों गेस्ट के हाउस के चारों ओर तारबाड़ करने के साथ ही उबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के निर्देश दिये।
वृक्षारोपण कार्यक्रम ऋषिकेश में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून पी.के पात्रो तथा नरेन्द्रनगर श्री राहुल, उप जिलाधिकारी ऋषिकेश संतोष कुमार, क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश चक्रधर अन्थवाल, जिला पंचायत सदस्य राजेश परमार तथा लक्ष्मी सजवाण,ं केदारनाथ पुरोहित समिति के अध्यक्ष प0 लक्ष्मीनारायण जुगरान सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
रेंज आफिस थानों में कैम्पा के सीईओ परमजीत, इको टूरिज्म के चीफ कपिल कुमार जोशी, वनसंरक्षक एस.पी सुबुद्धि, डीएफओ देहरादून पी.के पात्रो सहित वन विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।