सोनप्रयाग: भारी बारिश के चलते गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच मलबा आने से करीब ढाई हजार यात्री गौरीकुंड में ही फंस गए। ये सभी यात्री सुरक्षित हैं और पुलिस और एसडीआरएफ रास्ता खोलने में जुट गए। यात्रियों को पैदल ही रास्ता पार कराया जा रहा है।
सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे तेज बारिश के चलते सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पहा़ड़ी से मलबा गिरने लगा। मलबे की चपेट में आने से तीन यात्री घायल हो गए।
वहीं केदारनाथ पैदल मार्ग से गौरीकुंड पहुंचे करीब ढाई हजार यात्री रास्ता बंद होने के कारण सोनप्रयाग नहीं जा सके। करीब ढाई घंटे से रास्ता बंद है। पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद रास्ता खोलने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं कुछ यात्रियों को पैदल ही रास्ता पार कराया गया।
वहीं अगत्स्यमुनि में मंदाकिनी नदी में अचानक पानी बढ़ने से टापू पर एक बच्चा फंस गया। पुलिस इस बच्चे को निकालने मे जुट गई। वहीं श्रीनगर में मछली पकड़ने गया एक युवक अलकनंदा नदी में अचानक पानी बढ़ने से नदी के बीच टापू में ढाई घंटा फंसा रहा। पुलिस ने राफ्ट से युवक को बाहर निकाला।
वहीं आंधी के चलते हरिद्वार स्थित गुरुकुल परिसर में पेड़ गिरने से चपेट में आए 24 वर्षीय युवक की मौत हो गए। टिहरी जिले में जाखणीधार ब्लॉक के पटूड़ी गांव में पेड़ की चपेट में आने से खेतों में काम कर रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई।