देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में हर की पैडी पर केदारनाथ में प्राप्त नरकंकालों के अस्ति विसर्जन कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने केदारनाथ क्षेत्र से प्राप्त नरकंकालों का गंगा में विसर्जन कर मृतक आत्माओं के प्रति श्रद्धांजली भी अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार के विशेष प्रयास से एसडीआरएफ के साथ ही अन्य टीमों द्वारा काम्बिंग और ट्रेकिंग के दौरान नरकंकाल प्राप्त हुए है। इसके लिये स्पेशल टीम द्वारा जंगलों व क्षेत्र के दूर-दराज तक काम्बिंग अपरेशन किया। अनाम भाई-बहन, माता-पिता को श्रद्धांजलि अपिर्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दीपावली के बाद भी इस प्रकार का अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर एसडीआरएफ की टीम, आईजी संजय गुंज्याल, डीएम, एसएसपी सहित गंगा संभा के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गांधवादी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।