23 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

पर्वों के मद्देनजर रखें सतर्कता व असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर: एस0एस0पी0

उत्तर प्रदेश

कानपुर: जिलाधिकारी कौषल राज शर्मा ने कहा है कि आगामी दिनों में कई त्योहार व महत्वपूर्ण पर्व जैसे

रमजान, जुमाअतुल-विदा, ईद-उल-फितर आदि मनाए जाने हैं। पर्व को आपसी भाईचारा, प्रेम व सद्भाव के साथ मनाया जाये। जिससे राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता में अधिक वृद्धि हो। कोई भी ऐसा कार्य न किया जाये जिससे किसी की भावना को ठेस लगे। उन्होने अधिकारियों को निर्देष दिये कि रमजान पर्व सहित अन्य त्योहारों को आपसी भाईचारे व सद्भावना को मजबूती प्रदान करने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने की समुचित तैयारियों की समीक्षा कर लें। सभी विभागों के अधिकारी एक दूसरे के सुझावों का आदान-प्रदान अवष्य करें। पर्वों के पूर्व विद्युत, सड़क, सफाई व पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए। रोजेदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इस बात पर विशेष ध्यान दें। फल, खजूर, सेंवई सहित अन्य दुकानें व्यापारी साफ सुथरी जगहों पर लगाएं। बैठक में मौजूद एस0एस0पी शलभ माथुर ने निर्देश दिये कि अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाये। जिलाधिकारी ने सभी ए0सी0एम0, एस0पी0, सी0ओ0 तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे संवेदनशील क्षेत्रों का पूरी तरह भ्रमण तथा निरीक्षण कर लें। मस्जिदों एवं बाज़ारों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर व्यापक पुलिस प्रबन्धन सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से मुलाकात कर माहौल को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण बनाये रखने की दिशा में सकारात्मक कदम उठायें। इसके साथ ही आपराधिक तत्वों की जानकारी हासिल कर प्रभावी कार्यवाही करने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होने कहा कि पर्वों पर कोई नई परम्परा न शुरू होने पाये तथा त्योहार को प्रेम, स्नेह व परस्पर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए खुशगवार माहौल में मनाया जाये। बैठक में कार्यवाहक क़ाजी-ए-षहर मौलाना उसामा क़ासमी, काज़ी ए षहर आलम रज़ा खां नूरी, मौलाना हसीब अख्तर क़िब्ला, डा0 हलीमुल्लाह खां, शाहिद नफीस, हाजी सरताज अनवर, हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, चैधरी ज़ियाउल इस्लाम, हयात ज़फर हाषमी, हाजी सलीस, मुर्सलीन खान भोलू, हाफिज़ मामूर अहमद जामई के साथ ही विभिन्न विभागों से आये अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More