नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली के कुछ ही देर बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि सत्ता में आने के महज छह महीने के भीतर ही भाजपा उन वादों को भूल गई जिसके आधाार पर वह चुनकर सरकार में आई थी। केजरी ने कहा कि मोदी ने आज की रैली में उन वादों में से किसी एक पर भी चर्चा नहीं की। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने दिल्ली में बिजली के बिल कम करने, एक भी झुग्गी को न तोड़ने का वादा किया था, लेकिन एक को भी पूरा नहीं कर सकी।
इससे पहले, आप ने प्रधानमंत्री को घेरने का प्रयास किया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री से दिल्ली से जुड़े कुछ अहम सवालों के भी जवाब मांगे। केजरीवाल ने शुक्रवार सुबह ट्वीट किया कि कल मोदी जी रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा किया था, क्या वह दिल्ली को पूर्ण राज्य घोषित करेंगे या भाजपा इस पर यू-टर्न लेगी। केजरीवाल ने दूसरा ट्वीट करते हुए सवाल किया कि भाजपा ने पिछले विधानसभा चुनाव में बिजली की कीमतों में 30 फीसद की कटौती करने की घोषणा की थी, क्या कल वह इस संबंध में घोषणा करेंगे?
5 comments