नई दिल्ली: दिल्ली सरकार जल्द ग्रेजुएट छात्रों के लिए फेलोशिप की सुविधा शुरू करने वाली है। जिसका नाम चीफ मिनिस्टर अर्बन फेलोशिप दिया जाएगा। फिलहाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की अध्यक्षता में बैठी गई मीटिंग में इस पर विचार विमर्श किया गया है। जिसके चलते अब इसे गृह और योजना विभाग की मंजूरी के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि स्नातक छात्रों के लिए फेलोशिप शुरू करना मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे जून में शुरू कर दिया जाएगा। फेलोशिप के तहत प्रत्येक फेलो को प्रतिमाह 1.25 लाख रुपये फेलोशिप देने का प्रस्ताव है।
बता दें कि अभी तक फेलाशिप की प्रक्रिया सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में है। लेकिन वहा प्रतिमाह सिर्फ 20 हजार रुपये देने का प्रस्ताव है। इस लिहाज से अगर यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो दिल्ली देश में सबसे ज्यादा फेलोशिप देने वाला राज्य होगा।