न्यूयॉर्क: फॉर्च्यून’ की दुनिया के 50 ‘ग्रेटेस्ट लीडर’ यानी महान नेताओं की लिस्ट जारी की है जिसमें मफलरमैन के नाम से
मशहूर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जगह मिली है। इस सूची में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम 42वें स्थान पर है। मैगजीन ने जनवरी में 15 दिन के लिए ऑड- ईवन फॉर्मूला लागू करने के लिए दिल्ली सरकार की सराहना की है।
फार्च्यून ने केजरीवाल को नई दिल्ली की सड़कों पर सम विषम योजना के तहत वाहन संख्या सीमित कर प्रदूषण रोकने के उनके प्रयासों के लिए सूची में शामिल किया है।
पत्रिका ने केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा है कि जब केजरीवाल ने धुंध से निपटने के लिए सम विषम योजना का खाका पेश किया तो कई लोगों ने संदेह जताया। नयी दिल्ली को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया का सर्वाधिक प्रदूषित शहर कहा था। सम विषम योजना के तहत दिल्ली में ऑड और ईवन नंबर की गाड़ियों को एक एक दिन के अंतर में सड़कों पर चलाया गया। फार्च्यून ने कहा इस जनवरी में परियोजना के उल्लेखनीय नतीजे मिले, सड़कों पर वाहनों की भीड़ कम हुई, पार्टिकुलेट वायु प्रूदूषण सांद्रण में 13 फीसदी की कमी आई और नागरिकों को सांस लेने के लिए साफ हवा मिली।
अमेरिकी पत्रिका ने केजरीवाल और इटली के रायसी शहर के मेयर डोमेनिको लुकानो का संदर्भ देते हुए कहा ‘‘सरकारी अधिकारी ने प्रदूषण से निपटने के लिए अपने करियर को दांव पर लगा दिया वहीं इतालवी मेयर ने अपने नन्हें शहर में पश्चिम एशिया के प्रवासियों का स्वागत किया।’’ लुकानो को सूची में 40वां स्थान मिला है।
सूची में जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल दूसरे स्थान पर, म्यामां की लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सान सू ची तीसरे स्थान पर, अमेरिकी अंतरिक्षयात्री स्कॉट केली और रूसी अंतरिक्षयात्री मिखाइल कोर्नीएन्को 22वें स्थान पर, आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड 36वें स्थान पर, बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की सह अध्यक्ष और सीईओ मेलिंडा गेट्स तथा सुजैन डेस्मंड हेलमान 41वें स्थान पर, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडियो 48वें स्थान पर और भूटान के प्रधानमंत्री सेरिंग तोबगे 50वें स्थान पर हैं।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सूची में 10वें स्थान पर हैं। दक्षिण कैरोलाइना की भारतीय मूल की अमेरिकी गवर्नर निक्की हेली को सूची में 17वां और एक अन्य भारतीय अमेरिकी रेशम सौजानी को 20वां स्थान मिला है।