ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियम्सन ने नया कीर्तिमान रचा है। केन विलियम्सन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना 18 वां शतक जड़ा। अब वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने नाबाद 91 रन बनाए थे। विलियम्सन ने इस मैच में 102 रनों की लाजवाब पारी खेली। उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया। खैर, आइये बात करते हैं न्यूजीलैंड के उन पांच बल्लेबाजों के बारे में जिन्हें विलियम्सन ने छोड़ा पीछे।
पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने अपने क्रिकेट करियर में न्यूजीलैंड के लिए 101 टेस्ट मैच खेले। इस दौरान मैकुलम के बल्ले से 12 शतक और 31 अर्द्धशतक निकले। इसके अलावा वह टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज हैं।
जॉन राइट के नाम 82 टेस्ट मैचों में 12 शतक और 23 अर्द्धशतक दर्ज है। आपको बता दें, जॉन राइट भारतीय क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं।
न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर इस समय न्यूजीलैंड के लिए खेल रहे हैं। उन्होंनेअब तक 84 टेस्ट मैचों में कुल 17 शतक और 28 अर्द्धशतक लगाए हैं।
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन क्रो के नाम टेस्ट में 17 शतक दर्ज है। उन्होंने 77 मैचों में 5444 रन बनाए। इस दौरान 18 अर्द्धशतक भी मार्टिन क्रो के बल्ले से निकले।