देहरादून: कैन्ट रोड़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर प्रवासी उत्तराखण्डवासियों के साथ उत्तरायणी मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दिल्ली, लखनऊ, चण्डीगढ़ व अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी उत्तराखण्डवासियों व उनके संगठनों को शाॅल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रवासी उत्तराखण्डवासी प्रदेश के विकास में भागीदार बने, इसके लिए मेरा गांव मेरा धन योजना बनायी गई है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हिटो पहाड़-हिटो गांव योजना तैयार की गई है।
प्रवासी उत्तराखण्डवासी को अपने गांव से जोड़ने के लिए राज्य सरकार द्वारा आज एक छोटा सा प्रयास किया गया है। आगामी समय में राज्य सरकार इस प्रकार के कार्यक्रम राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कराने का प्रयास करेगी। यह कार्यक्रम दो दिवसीय होगा, जिसमें प्रवासी उत्तराखण्डवासी राज्य सरकार के मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ बैठकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर सकेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड से बाहर रहने वाले उत्तराखण्डवासियों को अपने गांव से जोड़ने के लिए हिटो पहाड़ हिटो गांव योजना के तहत ठोस कार्ययोजना तैयार की जायेगी। चैत मास में फूलदेई पर्व को बड़े स्वरूप में मनाया जायेगा। साथ ही चैत मास में अपने मायके या गांव आने वाली प्रवासी उत्तराखण्डवासी बहनों को भी राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पलायन को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऐसी नीतियां बनायी गई है, जिससे पर्वतीय क्षेत्रों के विकास को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरा धन योजना शुरू की गई, जिसमें विशेष रूप से प्रवासी उत्तराखण्डवासियों को जोड़ने का प्रयास है। कोई भी व्यक्ति अपने गांव में मूलभूत अवस्थापना सुविधाओ के विकास से जुड़ सकते है। आंगनबाड़ी, स्कूलों, आई.टी.आई.,पाॅलीटेक्निक आदि क्षेत्रों में निवेश कर सकते है। कृषि, बागवानी, उद्यान, दुग्ध विकास आदि क्षेत्रों में विशेष प्रयास किये जा रहे है। हमारा प्रयास है कि आगले 7 से 8 वर्ष में प्रदेश में रिवरस पलायन हो, ताकि आज जो युवा रोजगार के लिए बाहर जा रहे है, वह वापस प्रदेश में आकर रोजगार पाये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी प्रवासी उत्तराखण्डवासियों से अपील की कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं में सभी भागीदारी बने। वर्ष में एक बार अपने गांव अवश्य आये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने हिटो पहाड़-हिटो गांव पर आधारित एक सीडी का विमोचन भी किया।
इस अवसर पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ के भुवन चंद्र, पी.डी.तिवारी, महिला कांग्रेस कमेटी दिल्ली की उमा जोशी, पर्वतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के अध्यक्ष ब्रजमोहन उप्रेती, गंगोत्री सामाजिक संसथा, दिल्ली के धर्मपाल कुमई, उत्तराखण्ड प्रवासी समिति के अध्यक्ष एल.एस.राणा, प्रवासी समाज संगठन, दिल्ली, उत्तरायणी मानव सेवा समिति, उत्तराखण्ड शिल्पकार चेतना मंच, दिल्ली, उत्तराखण्ड भ्रात मण्डल साहिबाबाद, टिहरी उत्तरकाशी जन विकास परिषद दिल्ली, कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून, अखिल गढ़वाल सभा देहरादून आदि संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्यमंत्री के सोशली मीडिया प्रभारी हरपाल रावत द्वारा किया गया।