देहरादून: वन एवं वन्यजीव, खेल, विधि एवं न्याय मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल द्वारा उत्तराखण्ड यूथ 20-20 क्रिकेट एसोसिऐशन द्वारा द्वितीय
स्व. श्री माधोलाल मेमोरियल टी.वी. 100 द प्रैसीडेन्ट कप 2016 का आयोजन कसीगा इन्टर नेशनल स्कूल स्टेडियम में किया गया जिसका उद्घाटन खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा किया गया। उद्घाटन मैच पुरोहित क्रिकेट एकैडमी एवं भाऊवाला क्रिकेट एकैडमी के बीच खेला गया।
इस अवसर पर उन्होने खिलाडियों का परिचय लेते हुए क्रिकेट मैच का शुभारम्भ किया तथा खिलाडियों को अपनी शुभकामना दी। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में खेलों का वातावरण बना रहना चाहिए, जिसके लिए पारम्मपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश में सिमित संसाधनों के बावजूद भी प्रदेश में कई उदयमान खिलाडी अपने खेल प्रर्दशन से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है। तथा सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड के खेलों के विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रर्दशन से प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है ऐसे उदयमान खिलाडियों के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है उन्हे जो सुविधा मिलनी चाहिए उनको देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि प्रतिभावान खिलाडियों के खेलों पर कोई प्रभाव न पड सके। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य खेलों की दृष्टि से उचाईयों को छु रहा है। उछ्घटन मैच पुरोहित क्रिकेट एकैडमी द्वारा 7 विकेट से विजय रहा भाऊवाला क्रिकेट एकैडमी 18.4 ओवर में 115 रन बनाकर आउट हुई जिसे पुरोहित एकैडमी ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर विजयी रही।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गोयल, उपाध्यक्ष सुशील राठी, महासचिव जावेद भट्ट आजाद अली, मीडिया कोर्डिनेटर आशुतोष मंमगाई पार्षद भूपेन्द्र कठैत पत्रकार कुलिन गुप्ता वासुदेव जखमोला कसीका स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य गणमान्य भक्तियों सहित खिलाडी मौजूद थे।