लखनऊ: प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री, अध्यक्ष उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री नारद राय एवं प्रमुख सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री मुकुल सिंहल ने बोर्ड मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियाें को प्रशिक्षण कार्यों को गति देने के उद्देश्य से बोर्ड के दस मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्रों के कार्यों की समीक्षा की। प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि केन्द्रों को आधुनिक तरीके से सुदृढ़ एवं सुसज्जित किया जाये और बाजार की मांग के अनुरूप रोजगारपरक प्रशिक्षण का संचालन किया जाय ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक/युवातियां प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलम्बी बन सकें।
बैठक में प्रत्येक केन्द्र पर 3 से 6 माह तक का कम्प्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने एवं कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम में नये-नये ट्रेड्स का समावेश किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी प्रशिक्षण केन्द्रों की कार्यप्रणाली मे ंएकरूपता लाने के लिए बुकलेट, पम्पलेट आदि सामग्री तैयार कर प्रशिक्षार्थियों हेतु प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपलब्ध रखा जाय और सभी उद्यमियों को वितरित करने के लिए एक पुस्तक तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये।