विश्व मधुमक्खी दिवस के अवसर पर मधुमक्खियों के साथ-साथ अन्य परागणको के भी पर्यावरण में महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार के द्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ के द्वारा एरम पब्लिक स्कूल, इन्दिरा नगर, लखनऊ में 05 अनुभवी मौन पालकों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खादी और ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक डा0 नितेश धवन, निदेशक ई. के.एस. सैफी युनुस एवं प्राचार्या श्रीमती सहर सुल्तान, एरम पब्लिक स्कूल तथा मौन पालन विशेषज्ञ डा0 नितिन सिंह के साथ-साथ 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में डा0 नितेश धवन, निदेशक के द्वारा विश्व मधुमक्खी दिवस की जानकारी देने के साथ-साथ मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा वर्ष 2017 में लान्च की गई योजना हनी मिशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डा0 नितेश धवन के द्वारा यह भी बताया गया कि राज्य कार्यालय, लखनऊ के द्वारा पिछले 05 वर्षों में 500 लाभार्थियों को 5000 मधुमक्खी बॉक्सों का वितरण किया गया है जिससे मौन पालकों के द्वारा 2 लाख कि0ग्रा0 से अधिक शहद, 678 कि0ग्रा0 वैक्स तथा 18 हजार कि0ग्रा0 से अधिक पॉलेन का उत्पादन हुआ है जिसका मूल्य लगभग रू0 171.00 लाख है।
मौन पालन विशेषज्ञ डा0 नितिन सिंह के द्वारा मधुमक्खी एवं मौन पालन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया गया कि मौन पालन से हमे शहद के साथ साथ अन्य उत्पाद जैसे मोम, रॉयल जेली, बी-वेनम भी प्राप्त होते है, जिनकी बाजार में कीमत बहुत अधिक है । इसके साथ ही मौन पालन से फसलों की उत्पादन क्षमता में भी 30% तक की बढ़ोतरी होती है।
उक्त अवसर पर कॉलेज के कैम्पस में 05 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कॉलेज के 50 से अधिक बच्चों ने कला प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसके लिए बच्चों को मोमेन्टो एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर जनपद-लखीमपुर खीरी, फतेहपुर एवं कन्नौज में 30 लाभार्थियों को 300 मौन पालन बाक्स एवं टूल-किट्स का वितरण माननीय अध्यक्ष महोदय श्री मनोज कुमार, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, मुम्बई के द्वारा वर्चुअल माध्यम से किया गया।