लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित संग्रहालय, चारबाग में 15 दिवसीय प्रदर्शनी खादी कपड़ों के साथ-साथ हर्बल उत्पादों के अनेक स्टाल लगाये गये है। प्रदेश के विभिन्न खादी एवं ग्रामोद्योग संस्थानों द्वारा ग्रामोद्योग प्रोडक्ट हर्बल ग्लीसरीन सोप, फेस वाॅश, स्क्रब माइश्चराजिंग लोशन, हेयर आॅयल पेडी क्योर-मेनी क्योरसोप हर्बल फेस पैक आदि की सर्वाधिक बिक्री हो रही है।
कफनील सीरप/सोफीबाढ़ी सीरप, वासावलेह/अस्थानील कैप्सूल जेप्रोटोन सीरप एवं ग्रेन्यूल्स/असालीया प्राउडर, हेमोटाॅनिक, सी आँवला डीलक्स/कैप्सूल, चन्दन फेस पैक, ग्लोटच क्रीम ग्रेन्यूल्स आदि औषधियां भी ब्रिकी हेतु उपलब्ध है।