लखनऊ: उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में यहां जनेश्वर मिश्र पार्क, में आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी जो का आज तेरहवां दिन था।
प्रदर्शनी में जड़ी-बूटी, फर्नीचर, आवंला-मुरब्बा, साड़ी, सलवार सूट, शाल, ऊनी चादर, गाउन इत्यादि की बहुत बिक्री हुई। बदलते वक्त के साथ खादी उत्पादों और पोशाकों पर जो प्रयोग किये गये वह लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे हैं। खादी उत्सव का समापन अवसर ज्यांे-ज्यों नजदीक आ रहा है, खादी ग्रामोद्योगी वस्तुओं के स्टाल पर भीड़ देर रात तक लगी रहती हैं। खादी प्रदर्शनी में जाड़ों के लिए जड़ी-बूटियों, फलों एवं मसालों से निर्मित विभिन्न प्रकार के चूर्ण, क्रीम, मसाले, अचार मुरब्बा, जैम-जैली, आंवले के उत्पाद काफी मात्रा में उपलब्ध हैं। खांसी, सर्दी-जुकाम, जोड़ों के दर्द के लिए भी दवाएं उपलब्ध हंै, जिनकी बड़ी मात्रा में खरीदारी हो रही है। प्रदर्शनी मंे कल तक लगभग 2.25 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है।
इसके अतिरिक्त आंवला लड्डू, आंवला चूर्ण, औषध प्रतिष्ठान के खांसी, दमा, श्वास एवं जुकाम हेतु कफनील सीरप, कील मुहांसे, फोड़े-फुंसी, खुजली एवं दाद के लिए स्कीनाॅल सीरप आयुर्वेदिक चाय, मानव सेवा समिति के लगभग 40 उत्पाद उपलब्ध हैं। विविध फलों से निर्मित आम, नीबू, मिर्च, लहसुन, कटहल, अदरक आदि का स्वादिष्ट एवं शुद्ध अचार मिल रहा है।