लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बेरोजगार व्यक्तियों को खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से गांधी जयन्ती से 60 दिन के स्थान पर 108 कार्यदिवस के लिए 10 प्रतिशत खादी एवं खादी के बने वस्त्रों पर रिबेट प्रदान कर कतकरों एवं बुनकरों को सीधे लाभ पहुँचाया जा रहा है।
इस योजना से वर्तमान में 535 खादी की प्रमाणित संस्थायें लाभान्वित हो रही है। संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लगभग 6.50 लाख निर्बल वर्ग की कतकर एवं बुनकर प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ उठा रहे हैं। विगत तीन वर्षों से खादी बिक्री पर छूट योजनान्तर्गत रु0 95.01 करोड़ करोड़ के रिबेट दावों का भुगतान किया गया।