देहरादून: प्रदेश के खादी तथा ग्रामोद्योग मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल की अध्यक्षता में विधानसभा सभागार में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
बैठक की शुरूआत में बोर्ड अध्यक्ष/कैबिनेट मंत्री श्री दुर्गापाल ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में नवयुवकों का पलायन रोकने एवं महिलाओं की आर्थिकी सुदृढ़ करने का खादी उद्योग सशक्त माध्यम है। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग से जुड़े आयोग तथा बोर्ड अधिकारी से उक्त महत्वपूर्ण उद्देश्य को हासिल करने के लिए संवेदनशीलता एवं कत्र्तव्य निष्ठा से कार्य करने की अपेक्षा की। उन्होंने ऊन के लिए प्रसिद्ध जनपद उत्तरकाशी में प्रस्तावित कार्डिंग प्लांट स्थापना शीघ्र करने तथा ऊन क्रय के लिए जिलाधिकारियों से जिला योजना में धन प्राविधान करने तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम परियोजनाओं को युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित प्रदर्शनियों की संख्या बढ़ाकर लघु उद्यमियों की आर्थिकी को और मजबूत करने के निर्देश दिये तथा प्रदर्शनियों प्रदेश के खादी उत्पादों को प्रतियोगी बनाने के लिए बेहतर डिजायनिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने ऊन योजना की बिक्री का लक्ष्य भी बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विगत बोर्ड की 14 वी बैठक में लिये गये निर्णयों की विस्तार से समीक्षा की जिसके क्रम में जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के ग्राम पंचायत गैच्वाड गाॅव के सारथी नामक तोक पर कार्डिंग प्लांट की स्थापना के लिए प्रमुख सचिव एमएसएमई श्रीमती मनीषा पंवार को वित्त विभाग से प्रभावी पहल करने के निर्देश दिये, तथा लोक वस्त्र जसपुर उधमसिंह नगर में रंगाई सामुहिक सुविधा केन्द्र की स्थापना हेतु प्रमुख सचिव श्रीमती पंवार से भारत सरकार में प्रभावी पैरवी के निर्देश दिये। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा संचालित विक्रय केन्द्रों की बिक्री बढ़ाने के लिए उनका समय दुकानों की तर्ज पर करने के निर्देश दिये। वर्तमान में यह बिक्री केन्द्र आॅफिस अवधि (पूर्वाह्न 10.00 से सांय 5.00 बजे) में संचालित हैं।
बोर्ड द्वारा सरस विपणन केन्द्र सर्वे चैक देहरादून बिक्री शोरूम के सुदृढ़ी करण के लिए व्यय 11.35 लाख रूपये की धनराशि का भुगतान कार्यदायी संस्था को करने का निर्णय लिया गया, उत्तराखण्ड खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बिक्री केन्द्र मसूरी के किराया वृद्धि विषयक प्रकरण पर शासन के लाॅ डिपार्टमेंट से सलाह लेने के निर्देश कैबिनेट मंत्री द्वारा दिये गये। मा0 मुख्यमंत्री की कालाढुंगी में खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र जीर्णाेद्धार घोषणा विषयक प्रकरण पर प्रस्तावित 77.78 लाख के प्रस्ताव को शीघ्र वित्त से स्वीकृत कराने के निर्देश प्रमुख सचिव को दिये। संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी0एस0खत्री ने अवगत कराया की प्रस्ताव कार्यदायी संस्था से तैयार कर टी0ए0सी0 को भेज दिया गया है।
कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्ष 2015-16 में 140 प्रशिक्षुओं को कताई प्रशिक्षण दिया गया। श्री दुर्गापाल ने बिन्दुखत्ता में भी कताई प्रशिक्षण शीघ्र चलाने देने का निर्देश दिया तथा ऊन की बिक्री बढ़ाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।
लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री श्री दुर्गापाल ने बोर्ड के केन्द्रों कार्यरत कतकर बुनकरों की कताई बुनाई एवं सिलाई मजदूरी वृद्धि का प्रस्ताव तुरन्त भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने गांधी आश्रम की समस्याओं को भी सुना एवं उसके निराकरण के निर्देश प्रमुख सचिव लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को दिये। कैबिनेट मंत्री द्वारा बोर्ड के नाॅन प्लान मद में धनराशि का प्राविधान पुनर्विनियोग एवं अनुपूरक के माध्यम से कराने के निर्देश प्रमुख सचिव लघु एवं सूक्ष्म उद्योग को दिये गये। समीक्षा के दौरान यह बात प्रकाश में आयी की बोर्ड की आयोजनेतर मद में प्रस्तावित 9 करोड़ के खर्च के सापेक्ष 2 करोड़ को बजट प्राविधान हुआ है, जिससे कर्मचारियों के वेतन आदि में कठिनाई की स्थिति हो रही है।
बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी मनीषा पंवार, गैरसरकारी सदस्य दिनेश ब्यास एवं मनमोहन शर्मा, गांधी आश्रम मंत्री देहरादून इन्द्रासन यादव एवं हल्द्वानी सुरेश चन्द्र पंत, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी बी0एस0खत्री, राज्य निदेशक खादी ग्रामोद्योग अनिल कुमार सिंह, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी हुकम सिंह मोलफा, वित्त नियंत्रक पूजा नेगी आदि मौजूद थे।
15 comments