लखनऊ: उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग द्वारा यहां जनेश्वर मिश्रा पार्क में आयोजित 15 दिवसीय खादी प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। इस प्रदर्शनी के दौरान कुल 3.38 करोड़ रुपये की खादी तथा ग्रामोद्योगी वस्त्रों की बिक्री हुई।
इस अवसर पर खादी बोर्ड के सदस्यों ने प्रदर्शनी में उत्कृष्ट बिक्री करने वाले तीन-तीन उद्यमियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी में कुल 184 स्टाल लगे थे जिनमें खादी के 71 और ग्रामोद्योग के 113 स्टाल थे। प्रदर्शनी के दौरान प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुमारी अर्चिता श्रीवास्तव ने मोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।
कल से आयोजित होने वाले लखनऊ महोत्सव के पहले दिन ही खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा महोत्सव स्थल पर एक मेगा खादी फैशन शो का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मशहूर डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गये खादी वस्त्रों को पहनकर देश के जाने माने माॅडल्स रैंप वाॅक करेंगी।