पटना: बिहार की दो संयुक्त रूप से जुड़ी सलमान खान की “राखी बहने” साबा और फारह ने सलमान खान को हिट एंड रन मामले में पांच साल की सजा सुनाने को लेकर अपना दुख व्यक्त करते हुए खाना खाने से इनकार कर दिया है। 18 वर्षीय जुड़वा बहनों के पिता शकील अहमद ने बताया कि, सलमान को दोषी ठहराए जाने के बाद से ही साबा और फारह दोनों ने ही कुछ भी खाने से इनकार कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, सलमान के खिलाफ लिए गए कोर्ट के फैसले से दोनों ही बहनें बेहद दुखी हैं। पटना के समनपुरा इलाके की रहने वाली साबा और फराह का सलमान से काफी मजबूत इमोशनल बॉन्ड है। तीन साल पहले सलमान ने दोनों बहनों को मुंबई बुलाकर सलमान के हाथ में राखी बांधने की उनकी विश पूरी की थी। बहनों के पिता ने कहा कि, दोनों ही बहनें अपने सलमान भईया के लिए खुदा दुआ से मांग रही हैं।