मुजफ्फरनगर: थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 282/2016 धारा 420/406/364 भादवि0 में वाॅछित 5 अभियुक्तों को भूराहेडी चैक पोस्ट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त 02 तमंचे 315 बोर व 3 जीवित कारतूस व होण्डा सिटी कार नम्बर डी0एल0-2-सीर0एम0-6940 बरामद हुई। जिसके संबन्ध में मु0अ0सं0 282/16 धारा 420/406/364/302/120बी0 भादवि0, धारा 3(2)8 एससी0/एसटी0 एक्ट बनाम 1.सचिन, 2.अभिषेक, 3.सन्दीप 4.अमित व 5.दीपक व मु0अ0सं0-283/16 धारा-25 आयुद्ध अधिनियम बनाम सचिन व मु0अ0सं0 284/16 धारा 25 आयुद्ध अधिनियम बनाम अभिषेक का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सचिन पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम हरिनगर जनपद मुजफफरनगर
2.अभिषेक पुत्र भगत गुर्जर निवासी ग्राम मारकपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफफरनगर
3.सन्दीप पुत्र वेदपाल निवासीगण ग्राम मारकपुर थाना पुरकाजी जनपद मुजफफरनगर
4.अमित पुत्र सेठपाल गुर्जर निवासी वाला वाली गली कस्बा व थाना लक्सर हरिद्धार
5.दीपक पुत्र धर्मवीर गुर्जर निवासी बिजोपुर थाना लक्सर हरिद्धार, उत्तराखण्ड ।
बरामदगी
1-02 तमंचे 315 बोर व 3 जीवित कारतूस
2-घटना मंे प्रयुक्त होण्डा सिटी कार नम्बर डी0एल0-2-सीर0एम0-6940