बुलन्दशहर: श्रीमती गीता पत्नी विनोद कुमार निवासी चांदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर द्वारा अपने पति विनोद कुमार के गायब होने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 1190/2016 धारा 364 भादवि बनाम ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी पुत्र हुकम सिंह निवासी मौ0 देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर के विरूद्ध पंजीकृत कराया था।
दिनांक 05.10.2016 को सायं थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी को गिरफतार कर पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि वह अपने बहनोई कुलदीप के साथ मिलकर विनोद कुमार की हत्या कर दी है और उसके शव को बोरे में भरकर काली नदी में फेंक दिया तथा अभियुक्त कुलदीप को भी गिरफतार कर लिया गया है। गिरफतार अभियुक्तों की निशादेही पर मृतक विनोद कुमार के शव को काली नदी से बरामद कर लिया गया है साथ-साथ मृतक विनोद कुमार की स्कूटी नं0-यू0पी0-13एपी-4970 भी नुमाईश ग्राउण्ड से अभियुक्तांे ने बरामद करायी है।
गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि मृतक विनोद कुमार ने दिनांक 09 जुलाई व 13 जुलाई 2016 को अभियुक्त ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी की बहन के साथ दुष्कर्म किया था जिससे उसकी बहन द्वारा जहर खाकर आत्महत्या कर ली गई थी और मृतक ने अभियुक्त ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी की पत्नी के साथ भी अश्लील हरकत की थी। इसी बात का बदला लेने के लिए अभियुक्त ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी ने अपने बहनोई कुलदीप के साथ मिलकर विनोद कुमार की हत्या की योजना बनायी। योजना के तहत अभियुक्त ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी ने दिनांक 02.10.2016 को हिसाब-किताब करने के बहाने विनोद कुमार को अपने घर पर बुलाकर साडी के फंदे से उसका गला दबाकर हत्या कर शव को बोरे में भरकर काली नदी में फैक दिया था और उसकी स्कूटी को नुमाईश ग्राउण्ड में लावारिस हालत में छोड आये थे। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-ज्ञानचन्द उर्फ ज्ञानी पुत्र हुकम सिंह निवासी मौ0 देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।
2-कुलदीप पुत्र नेमपाल निवासी चांदपुर थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर।