लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संस्थागत वित्त एवं बीमा तथा वाह्य सहायतित परियोजना महानिदेशालय के महानिदेशक श्री शिवसिंह यादव ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों/मुख्य विकास अधिकारियों/कृषि विभाग के अधिकारियों तथा बैंकों के प्रबंधकों को किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड शीघ्र जारी कराने और उनका वितरण शिविर लगाकर करने के निर्देश दिए है।
महानिदेशक श्री यादव ने बताया कि सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए 3054 नई बैंक शाखाओं की स्थापना ग्रामीण क्षेत्रों में की है। किसानों की सुविधा हेतु बैंक प्रबंधक संबंधित बैंको के माध्यम से शीघ्र किसान क्रेडिट कार्ड जारी करंे, जिससे किसान खेती के लिए आवश्यक चीजों खाद, बीज, उर्वरक, कृषि यत्रों/दवाएं आदि खरीद सकेें। उन्होंने कहा कि किसानों को फसली ऋण दिए जाने में भी सक्रियता लाई जाए। किसानों के हित में संचालित समस्त शासकीय योजनाओं के तहत मिलने वाले किसान हितलाभों को बैंकों द्वारा शीघ्र भुगतान किया जाए।
महानिदेशक श्री यादव ने कहा कि वे स्वयं जनपद एवं मण्डल स्तर पर सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित योजनाओं तथा बैंकों द्वारा किसानों के लिए वित्त पोषित योजनाओं/कार्यक्रमों की नियमित प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थागत वित्त एवं सर्वहित बीमा तथा वाह्य सहायतित परियोजनाओं का सीधा लाभ प्रदेश के किसानों को मिले इसकी पारदर्शी एवं सुदृढ़ व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा भी महानिदेशालय के कार्यक्रमों/योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, सक्रियता एवं प्रगति की नियमित समीक्षा की जा रही है।