17 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कलैक्टेªट सभागार में रिटर्निंग अधिकारी/ लेखा टीम के साथ बैठक करते व्यय प्रेक्षक हेमन्त मीणा तथा दिलीप कुमार

Klacktret auditorium returning officer / accounting team meeting with Dilip Kumar and Meena Hemant Expenditure Observers
उत्तराखंड

देहरादून: कलैक्टेªट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक हेमन्त मीणा तथा दिलीप कुमार की अध्यक्षता में जनपद के समस्त रिटर्निंग अधिकारियों तथा सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं व्यय लेखा टीम के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
उन्होेने प्रत्येक राजनैतिक दलों/प्रत्याशी के सभी सम्भावित निर्वाचन खर्चों पर उचित निगरानी रखने तथा उस व्यय का उचित आंकलन करके सम्बन्धित पार्टी/प्रत्याशी के खाते में दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होने इस बात के भी निर्देश दिये कि प्रत्याशी द्वारा प्रचार-प्रसार में जिन वाहनों की अनुमति नही ली गयी है उसके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए, उसका खर्च भी सम्बन्धित प्रत्याशी के खाते में जोड़े तथा किसी भी प्रकार के ऐसे क्रियाकलाप जिससे निर्वाचन प्रभावित हो सकता है अनिवार्य रूप से रोकने के निर्देश दिये। उन्होने नोडल अधिकारी व्यय गुलफाम अहमद तथा सभी आर.ओ को निरीक्षण का शिड्यूल तय करते हुए आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि किसी भी व्यक्ति को निर्वाचन व्यय अथवा निर्वाचन को प्रभावित करने वाले अवैध क्रियाकलापों से समबन्धित शिकायत हो तो विधानसभा चकराता, विकासनगर, सहसपुर, धर्मपुर एवं रायपुर हेतु श्री हेमन्त मीणा मो न0 07618670150 तथा राजपुर, देहरादून कैन्ट, मसूरी, डोईवाला एवं ऋषिकेश हेतु श्री दिलीप कुमार मो न0 07618670151 पर शिकायत की जा सकती है।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More