नई दिल्ली: देश में यूरिया की उपलब्ध की स्थिति संतोषजनक है। इस उद्देश्य के लिए उर्वरक विभाग ने जनवरी, 2015 में राज्यों में पूर्व भंडारण के लिए आयातित यूरिया की 10 लाख एमटी से अधिक खरीद की है। अप्रैल, मई और जून 2015 में आयातित यूरिया की अतिरिक्त खरीद की गई है। 10 लाख एमटी के बढ़े हुए घरेलू उत्पादन और शतप्रतिशत नीमयुक्त यूरिया पेश किये जाने के कारण मांग में आई कमी से यूरिया की उपलब्धता की स्थिति पर्याप्त और संतोषजनक है।
उर्वरक विभाग कृषि एवं सहयोग विभाग के साथ मौजूदा खरीफ मौसम के लिए किसानों को यूरिया की पर्याप्त और समयबद्ध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों में भंडारण स्थिति की नियमित रूप से निगरानी कर रहा है।