पिथौरागढ़/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को जनपद पिथौरागढ़ के विकासखण्ड कनालीछीना पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कनालीछीना में लगभग 78 करोड़ 12 लाख 62 हजार रूपए की 22 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मड़मानले से रोछड़ा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, मड़मानले में विद्युत सब स्टेशन, पीपली महाविद्यालय में विज्ञान वर्ग की स्वीकृति, पव्वाधार व कोठेरा में प्रवक्ता पद की स्वीकृति की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राजकीय इंटर काॅलेज कनालीछीना के खेल मैदान में क्षेत्रीय जनता की समस्याऐं भी सुनी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कनालीछीना में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड भी वितरित किये।
इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के विकास के लिए वचनबद्ध है। समाज के अन्तिम पंक्ति में खडे दूरस्थ व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु अनेक कार्य व योजनाएं संचालित की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों को आर्थिक विकास के साथ ही ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। विकास कार्यों को पूरा करने में किसी भी प्रकार से कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य पाॅच वर्षों में अपने संसाधनों से आर्थिक रूप से मजबूत बनेगा, इसके लिए हम चरणबद्ध ढंग से कार्य कर रहे है, ताकि हमारी आर्थिकी मजबूत हो। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गाॅव से शहर में उत्पादन जाय इस पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि गाॅवों को उत्पादन केंद्र के रूप में विकसित करना होगा। दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए हमने 4 रूपए प्रति लीटर बोनस देने का निर्णय लिया है। महिला दुग्ध समितियों को 6 रूपए बोनस दिया जा रहा है। चारा प्रजाति के वृक्षों को लगाने के लिए भी सरकार प्रोत्साहन दे रही रही है, ताकि लोगों में चारा प्रजाति के वृक्ष लगाने में रूचि बढ़ें। राज्य सरकार मिशन अखरोट भी बरसात में लाॅच कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार हस्तशिल्प को बढ़ावा दे रही है, जिसके लिए राजमिस्त्रियों, पुरानी कलाओं को प्रोत्साहन हेतु पेंशन दिए जाने के साथ ही हस्तशिल्पियों को प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षण तथा प्रशिक्षणार्थियों दोनों को लाभान्वित कर प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा बनाए गए उत्पादों के विपणन व्यवस्था के लिए सभी मेलों, बस स्टेशनों, स्टेडियमों में दुकान बनाकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा व प्रोत्साहन दिए जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य में मंडुवा पैदा करने पर बोनस दिया जायेगा इस हेतु शीघ्र ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहाड़ से जो विस्थापन हो रहा है, उसे अगले 4 वर्ष में रोके जाने हेतु सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य कर रही है। उन्होंने गाॅवों में पानी रोके जाने हेतु चाल-खाल बनाने हेतु ग्रामीणों से अनुरोध किया। इसके लिए सरकार द्वारा बोनस भी दिया जायेगा। विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता को बताते हुए उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कार्य हेतु ट्रेक्टर खरीद पर 90 प्रतिशत का अनुदान देने के साथ ही अनुदान के तहत मंडुवा थ्रेसर भी दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में आशा कार्यकत्रियों द्वारा किए गए कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा, भोजनमाताओं को उच्च पदों में जाने के लिए साक्षात्कार में 15 प्रतिशत का अधिमान दिया जायेगा।
इससे पूर्व विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, विधायक गंगोलीहाट नारायण राम आर्य ने भी उपस्थित जनता को संबोधित किया। उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
इस अवसर पर विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, गंगोलीहाट नारायण राम आर्य, अध्यक्ष जिला पंचायत प्रकाश जोशी, अध्यक्ष नगरपालिका जगत सिंह खाती, प्रमुख कनालीछीना प्रशांत भंडारी, पूर्व विधायक गोपाल दत्त ओझा, जिलाधिकारी सुशील कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलवंत महर आदि उपस्थित थे।