देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनपद पिथौरागढ की तहसील कनालीछीना में वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर मृतकों के प्रति गहरा दृःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घडी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने जिला प्रशासन को घायलों का उपचार प्राथमिकता पर किये जाने एवं मृतकों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि शीघ्र उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद पिथौरागढ़ की तहसील कनालीछीना के अन्तर्गत एक महिन्द्रा बुलेरो वाहन संख्या यू0के0-05टीए-1756 कनालीछीना से घिघरानी जाते समय स्थान मातौली के समीप खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। वाहन में कुल 09 यात्री सवार थे। जिनमें 07 लोगो की मृत्यु तथा 02 लोग घायल हुए है।