देहरादून: राष्ट्रीय अर्हता प्रवेश परीक्षा ;नीटद्ध के नए नियम के अनुसार अब सिर्फ 17 से 25 साल तक के छात्र ही परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। साथ ही वह अब तीन बार ही परीक्षा दे पाएंगे।
देहरादूनएरू राष्ट्रीय अर्हता प्रवेश परीक्षा ;नीटद्ध के नए नियम ने छात्रों को मुश्किल में डाल दिया है। सीबीएसई ने परीक्षा में बड़ा बदलाव करते हुए उम्र की सीमा के साथ ही प्रयासों की संख्या तय कर दी है। जिसे लेकर विरोध के सुर तेज हो गए हैं।
नीट.2017 के नियमों के मुताबिक अब सिर्फ 17 से 25 साल तक के छात्र ही परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। साथ ही वह अब छात्र तीन बार ही परीक्षा दे पाएंगे। बदलाव के अनुसार सामान्य श्रेणी के छात्र जो 25 वर्ष तक की उम्र के हैंए सिर्फ वहीं परीक्षा दे सकते हैं। वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति के छात्र पांच साल की छूट साथ 30 साल तक परीक्षा दे सकेंगेए लेकिन उन्हें भी परीक्षा सिर्फ तीन बार ही देनी है।
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ उत्तराखण्ड