सारागढ़ी की लड़ाई पर बेस्ड अभिनेता अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी अगले साल 21 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई देगी। आपको बता दे की फिल्म का निर्माण केप ऑफ गुड होप फिल्म्स और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस ने किया है। अनुराग सिंह ने इसका निर्देशन किया है। अक्षय और परिणीति चोपड़ा ने सोमवार को ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख की घोषणा की। आपको बता दे की टीम ने हाल में जयपुर में इसकी अंतिम शूटिंग पूरी की।
अक्षय ने ट्वीट किया है कि और अब ‘केसरी’ की शूटिंग खत्म। यह ऐसी फिल्म है जिसे करने से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया। 21 मार्च 2019 को सिनेमाघरों में आपसे मुलाकात होगी। परिणीति ने लिखा है कि जब भी मैंने कोई युद्ध आधारित फिल्म देखी, वह उन साहसी लोगों की प्रेम कहानी थी, जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया, ऐसे ऐतिहासिक अनुभव का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं! आपकी इस सोच का मुझे हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया अक्षय सर, करण जौहर और अनुराग सर।