नई दिल्ली: भाजपा सरकार और एनडीटीवी के आपसी विरोध का एक और मामला सामने आया है। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने एनडीटीवी समूह को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने एनडीटीवी को लिखित पत्र में कहा है कि मेरी बातों को तोड़ मरोड़कर और अधूरा पेश किया गया है।
उमा भारती ने पत्र में लिखा है कि एनडीटीवी के श्री निवासन जैन सूखे की भयावहता पर इंटरव्यू लेने आये थे। इंटरव्यू काफी लम्बा था लेकिन उसका छोटा सा वाक्य बार बार दिखाया गया की ‘ सूखे के लिए पहले से तैयारी नहीं की जा सकती है। ‘ चैनल को दिखना चाहिए था कि यह बात किस सन्दर्भ में कही गई है। उन्होंने चैनल से लिखित में कहा कि आपके चैनल में देश की जनता का ही नहीं मेरा भी विश्वास है। ऐसी खबरें दिखाकर पार्टी की या मेरी व्यक्तिगत छवि ख़राब मत करिये। इस बारे में संजय चतुर्वेदी (राष्ट्रीय का.का. सदस्य नमामि गंगे) ने बताया कि एनडीटीवी कम्युनिष्ठों का चैनल है।
ऐसे में यह कोई हैरानी बात नहीं है कि वह सरकार पर निशाना साधा जा रहा है। ऐसे कई मामले सामने आये हैं, जब एनडीटीवी ने खबरों को निष्पक्षता के साथ नहीं दिखाया है बल्कि इस चैनल ने सरकार पर सीधा -सीधा निशाना साधा। मीडिया पर इस देश की जनता विश्वास करती है। ऐसे में मीडिया का भी फर्ज बनता है कि पारदर्शी खबरें दिखाएं। एनडीटीवी आपके कर्तत्व से भटक कर निजी स्वार्थ साधने में लगा है।
सभार नवोदय टाइम्स