दोस्तों, आज हर किसी के पास उसकी खुद की कार होती है मगर आज हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में जानने के बाद आप भी सोच मे पड़ जाएंगे । बता दें कि इस कार को कामसूत्र की थीम पर तैयार किया गया है । जिसमें काफी सारे ऐसे चित्रों को बनाया गया है जो कि कामसूत्र में दिखें जाते हैं ।
आपको बता दें कि, इस थीम के तहत कार के चारों तरफ भारतीय और जापानी कामसूत्र का आर्ट बनाया गया है। बता दें कि इस कार के इंटीरियर को भी बहुत ही एक्साइटिंग लुक दिया गया है। इस कार में गियर लीवर को अडल्ट टॉय शेप की शक्ल दी गई है। इसके कार में लाल रंग के पर्दे भी दिए गए है ताकि आपको कार में पूरी प्राइवेसी मिल सके । इसके साथ ही ‘अडल्ट ओनली’ वाला साइन भी ऑन कर सकते हैं ।
कंपनी ने इस कार के बारे में दावा किया है कि यह कार आज की डिमांड को देखते हुए बनाई गई है। इस कार की सबसे खास बात यह है कि इस पर हीट सेंसटिव थर्मोक्रोमिक वार्निश लगाया गया है।