नई दिल्लीः आधुनिक आउटडोर प्लेग्राउण्ड, आउटडोर फिटनैस जिम और सेफ्टी फ्लोरिंग समाधानों का अग्रणी उत्पादक कूची ग्लोबल नेशनल लैण्डस्केप आर्कीटेक्चर स्काॅलरशिप प्रोग्राम के दिल्ली चैप्टर का आयोजन कर रहा है। नेशनल लैण्डस्केप आर्कीटेक्चर स्काॅलरशिप प्रोग्राम एक ऐसा मंच है जो छात्रों को लेण्डस्केप आर्कीटेक्चर के क्षेत्र में अपनी क्षमता पहचानने और अकादमिक कामयाबी हासिल करने में सक्षम बनाता है।
कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेंटर में 22 सितम्बर 2018 को किया जाएगा, जहां योग्य छात्रों को 100 फीसदी सालाना शुल्क तक या 50000 रु प्रति वर्ष तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। हर साल प्रतिभाशाली छात्रों को दो छात्रवृत्तियां दी जाएंगी, जबकि वे छात्र जो पहले से छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
कूची ग्लोबल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक रोबेन दास ने कहा, ‘‘छात्रवृत्ति आर्थिक सहायता से कहीं बढ़ कर है- हमें उम्मीद है कि इसके तहत चुने गए युवा अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और समाज कल्याण में योगदान दे सकेंगे।’’
इसके अलावा यह प्रोग्राम छात्रों को अनुसंधान कार्यों, आधुनिक परियोजनाओं के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह छात्रों को ऐसे भावी लीडर्स के रूप में तैयार करेगा जो नए दृष्टिकोण और नई प्रतिबद्धताओं के साथ जीवन की परिस्थितियों में सुधार ला सकेंगे। साथ ही यह नेतृत्व विकास को बढ़ावा देकर सशक्त लीडर्स के निर्माण में योगदान देगा।
नेशनल लैण्डस्केप आर्कीटेक्चर स्काॅलरशिप रचनात्मक सोच को बढ़ावा देगी तथा आधुनिक पीढ़ी के आर्कीटेक्ट्स, डिज़ाइनरों एवं छात्रों को आधुनिक ज्ञान के द्वारा भविष्य के लिए तैयार करेगी। कूची ग्लोबल की इस पहल को फाउन्डेशन एनएमपी का समर्थन प्राप्त है।
कूची ग्लोबल के बारे मेंः
कूची ग्लोबल एक बहुराष्ट्रीय ब्राण्ड है जो आउटडोर प्लेग्राउण्ड एवं आउटडोर फिटनैस उद्योग में अपनी खास जगह बना चुका है। इनके उत्पाद सुरक्षा के अन्तर्राष्ट्रीय मानको ंके अनुरूप हैं जो बच्चों में सामाजिक, व्यवहारिक एवं संज्ञानात्मक विकास को प्रोत्साहित करते हैं। बच्चों और ख्ेाल के प्रति यह समग्र दृष्टिकोण अपने आप में बदलावकारी है और समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।