मोहाली: मोहाली में खेले गए मौजूदा सिरीज़ के तीसरे वनडे मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड को सात विकेट से हरा दिया है। भारत की इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी। भारत ने 48.2 ओवर में तीन विकेट पर 289 रन बनाए।
विराट कोहली ने वनडे करियर का 26वां शतक बनाते हुए नाबाद 154 रन बनाए। वहीं टीम इंडिया के कप्तान धोनी ने 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इन दोनों ने आपस में तीसरे विकेट के लिए 151 रनों की भागीदारी की।
इससे पहले न्यूज़ीलैंड ने 49.4 ओवर में 285 रन बनाए। मेहमान टीम की ओर से जेम्स नीशम और मैट हेनरी ने नौंवे विकेट के लिए 84 रन जोड़े. जेम्स नीशम ने 57 रन बनाए जबकि मैट हेनरी 39 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूज़ीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज़ टॉम लैथम ने 67 रन बनाए, जबकि रॉस टेलर ने 44 रनों का योगदान दिया।
भारत की ओर से उमेश यादव- केदार जाधव ने तीन-तीन विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की मौजूदा सिरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है।
1 comment