उत्तरकाशी: उत्तराखंड विश्व प्रसिद्ध केदार धाम के कपाट 24 अप्रैल को खुलने जा रहे हैं। इस दौरान विशिष्ट लोगों के केदार धाम पहुंचने का कार्यक्रम है, लेकिन इस बार बाबा केदार के कपाट खुलने में जो नाम चर्चा का केंद्र बना हुआ है।उसे लेकर हर किसी को उत्सुकता है। ये नाम है भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का।
बताया जा रहा है की विराट कोहली कपाट खुलने के दौरान केदार धाम पहुंचेंगे। यहां वे पूजा अर्चना करेंगे। हालांकि कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं तेज हैं और व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं, लेकिन एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने बताया है कि अभी औपचारिक रुप से विराट कोहली का कोई कार्यक्रम पुलिस और एसडीआरएफ के पास नहीं पहुंचा है।
अगर विराट केदार धाम पहुंचते हैं तो उन्हें राज्य अतिथि के रुप में पूरा प्रोटोकॉल और सम्मान दिया जाएगा। विराट कोहली को लेकर इससे पहले भी चर्चाएं खूब रही हैं। विराट को उत्तराखंड का ब्रांड एंबेसडर बनाए जाने की बातें भी खूब मीडिया में आई हैं, लेकिन इस मामले पर भी सरकार की ओर से कोई साफ जबाब नहीं मिल पाया था।
अब सभी राज्यवासी चाहते हैं कि विराट कोहली केदार धाम के कपाट खुलने पर केदार नाथ पहुंचे, जिससे पूरे विश्व में एक अच्छा संदेश जाएगा। गौरतलब है कि इन दिनों आईपीएल में व्यस्त रहने के कारण विराट के केदारनाथ पहुंचने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
3 comments