दक्षिण कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा गिर गया है. इसमें कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है. कहा जा रहा है कि ब्रिज के नीचे कई लोग दबे हो सकते हैं.
स्थानीय पत्रकार प्रभाकर एम ने पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया है कि इस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
मलबे में गाड़ियां दबी दिख रही हैं. शुरुआती सूचनाओं के आधार पर कहा जा रहा है कि 8 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. चश्मदीदों का कहना है कि हादसा शाम में पौने पांच बजे के आसपास हुआ. मौक़े पर बचाव दल पहुंच गए हैं.
प्रभाकर एम ने बीबीसी को बताया कि पुल के नीचे एक बस, कई कारें और मोटरसाइकिलें दबी हैं. यह ब्रिज अलीपुर और बेहला इलाक़े को जोड़ता है.
यह बहुत ही व्यस्त इलाक़ा है और ट्रैफ़िक के कारण वहां काफ़ी भीड़भाड़ रहती है. इस पुल के नीचे से एक रेलवे लाइन गुज़रती है. रेलवे लाइन पर ही पुल का मलबा गिरा है जिससे यह रेल मार्ग भी बंद हो गया है. इस पुल को 40 साल पुराना बताया जा रहा है.
लगभग ढाई साल पहले पोस्ता इलाक़े में एक निर्माणाधीन पुल के टूटने के बाद यह इस तरह का दूसरा हादसा है. दार्जीलिंग के दौरे पर गईं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी वहीं से राहत और बचाव कार्यों का जायज़ा रही हैं. उनके देर रात यहां लौटने की संभावना है.
ममता के निर्देश पर शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम और कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी भी मौक़े पर पहुंच गए हैं. ममता ने दार्जीलिंग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहत और बचाव कार्य सरकार की प्राथमिकता है.
यह हादसा उस समय हुआ जब लोग दफ्तरों से घर लौट रहे थे. वह ब्रिज महानगर के व्यस्ततम ब्रिजों में शामिल है और उस पर हमेशा भारी ट्रैफिक रहता है.
दोपहर बाद हुई भारी बारिश से ब्रिज का एक हिस्सा 100 मीटर नीचे खिसक गया था. कम-से-कम आठ घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
टीएमसी नेता और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया है, ”राहत और बचाव दल मौक़े पर पहुंच चुका है, दमकलकर्मी भी पहुंच चुके हैं, क्रेन भी मौक़े पर पहुंच चुकी है.”
कई स्थानीय लोग ट्वीट कर रहे हैं, सौमिक दास ने ट्वीट किया, ”माजेरहाट पुल टूट कर गिरा, कई लोगों की मौत होने की आशंका है…कोलकाता में एक और पुल हादसा” source: bbc.com/hindi