14.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोटा विश्वविद्यालय ने चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय को हराकर पुरुषों की कबड्डी का स्वर्ण पदक जीता

खेल समाचारदेश-विदेश

कोटा विश्वविद्यालय और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की पुरुष टीमों ने आज बेंगलुरु मेंखेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 के समापन के मौके परपुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

दिन की शुरुआत कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के बीच महिलाओं के फाइनल से हुई। कुरुक्षेत्र की टीम शुरू से ही अपना दबदबाबनाते हुए आसानी से विजेताबनी।

दिन का असली आकर्षण केन्द्रीययुवा कार्यक्रम और खेल तथा सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की उपस्थिति में खेला गया पुरुषों का फाइनल था। इस अवसर पर, प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ी पवन सहरावत, अजय ठाकुर और नवीन कुमार भी उपस्थित थे। खिलाड़ियों के शानदार खेल से उत्साहित केन्द्रीय मंत्री ने प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों से लीगके नौवें सत्र में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के उभरते खिलाड़ियों को शामिल करने पर विचार करने का अनुरोध किया।

श्री ठाकुर ने कहा, “मैं लीग के इन सुपरस्टारों के साथ बैठा थाऔर मैंने इनसे पूछा कि उनमें और यहां खेलने वाले लड़कों में कितना अंतर है।”“उन्होंने बताया कि इनमें से कुछ खिलाड़ी निश्चित रूप से लीग में खेलने वाली टीमों का हिस्सा हो सकते हैं।

श्री ठाकुर ने कहा, “यह सुनने के बाद, मुझे उम्मीद है कि लीग के आयोजक अगले सत्र में इन उभरते हुए खिलाड़ियों को शामिल करने पर विचार करेंगे। यह कदम भारतीय खेल जगतमें  एक बड़ाबदलाव लाने वाला साबित होगा। यह विश्वविद्यालय स्तर के खेलों के लिए हमारी खेल प्रणाली में अपनी प्रतिष्ठा को दोबारा हासिल करने का अवसर होगा।”

फाइनल मैच के दौरान एक तिहाई से भी अधिक समय तक दोनों टीमों के बीचकांटे की टक्कर रही।कोटा विश्वविद्यालय और सीबीएलयू की टीम एक दूसरे कोकोईमौका नहीं दे रही थी। दूसरे हाफ के आधे समय तक जब दोनों टीमों के बीच अधिकतम दो अंकों का अंतर था, कोटा विश्वविद्यालय ने बढ़त बनातेहुएअपने विरोधी टीम को ऑल आउट होने पर मजबूर कर दिया और फिर 15 अंकों के अंतर से जीत हासिल कर खेलों में अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया।

कोटा विश्वविद्यालय कीटीम के कप्तान आशीष ने कहा, “मुझे लगता है कि पहले हाफ में हम सभी थोड़ाघबराए हुए थे। वातावरण, रोशनी, शोरगुल और मौके ने हमारी एकाग्रतापर असर डाला। हालांकि दूसरे हाफ में, हमारे कोच ने हमें खेल पर ही ध्यान केंद्रित करने के लिए कहाऔर फिर, परिणाम जल्द ही सामने आ गया।”

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More