कोटद्वार: कोटद्वार दौरे पर आये सीएम हरीश रावत ने कोटद्वार को जिला बनाने के सवाल पर कहा कि सरकार जल्द नये जिलों का गठन करने जा रही है. कोटद्वार के नये जिलों में सबसे अधिक प्राथमिकता देते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि जब भी जिलों का गठन होगा तो कोटद्वार से ही इनकी शुरुआत होगी.
झंड़ा चौक पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि केन्द्र सरकार ने यदि सहयोग किया होता तो नये जिलों का गठन पहले ही किया जा चुका होता. केन्द्र सरकार पर राज्य सरकार के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि बजट के आभाव में राज्य की कई योजनाएं अधर में लटकी हुई है. लेकिन केन्द्र सरकार को इस पर भी राजनीति करनी है और इसीलिए वह बार-बार राज्य सरकार के विकास के कदमों में रोड़ा अटका रही है.
कोटद्वार के झंड़ा चौक पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम हरीश रावत ने कहा कि कोटद्वार की जनता ने हमेशा से ही कांग्रेस के हाथ मजबूत किये हैं. लिहाजा इस सरकार का भी फर्ज बनता है कि वह भी यहां की जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करें और इसीलिए कोटद्वार जिले को लेकर मौजूदा सरकार गम्भीर है.
कविन्द्र पयाल
ब्यूरो चीफ
उत्तराखण्ड