लखनऊ: उ0प्र0 कृषि अनुसंधान परिषद के सभागार में आयोजित बैठक के फसल सतर्कता समूह के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी गई सलाह के अनुसार वर्तमान मौसम गेहूॅ की थे्रसिंग व गेहूॅ को सूखाने के लिए अनुकूल है अतः शीघ्रातिशीघ्र गेहूॅ की थे्रसिंग कर गेहूॅ का भण्डारण करें।
अनाज को धातु की बनी बखारियों अथवा कोठिलों, बोरियों या कमरे में जैसी सुविधा हो भण्डारण करने की व्यवस्था करें। भण्डारण के लिए धातु की बनी बखारी बहुत ही उपयुक्त है। भण्डारण के पूर्व कोठिलों तथा कमरे को साफ कर लें और दीवारों तथा फर्श पर मैलाथियान 50 प्रतिशत के घोल (1ः100) को 3 लीटर प्रति 100 वर्ग मीटर की दर से छिड़काव के उपरान्त भण्ड़ारण करें। बखारी के ढक्कन पर पाॅलीथीन लगाकर मिट्टी का लेप कर दें जिससे वायुरोधी हो जायें।
4 comments