बुलन्दशहर: थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर ग्राम भाईपुरा के जंगल में स्थित इरफान के बन्द पडे़ एक भट्टे में घेराबन्दी कर एक अभियुक्त नसीर को गिरफ्तार किया गया। मौके से बने-अधबने तमंचे एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये।
उल्लेखनीय है कि अभियुक्त नसीर पिछले काफी समय से अवैध शस्त्र बनाने का कार्य कर रहा था तथा अवैध शस्त्र बनाकर लगभग 2-3 हजार रूपये में बेचता था। अभियुक्त नसीर पूर्व मंे मादक पदार्थ तस्करी व चोरी के मामलांे में जेल जा चुका है।
इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 1347/18 धारा 3/5/25 शस्त्र अधिनियम(फैक्ट्री) पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नसीर पुत्र काले खां निवासी रिवाडा थाना जहांगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी
1-02 तमंचे 12 बोर बने हुए मय 01 जिन्दा कारतूस।
2-01 तंमचा 315 बोर अधबना मय 01 खोखा कारतूस
3-अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण