रोम: इटली के फुटबाल क्लब एएस रोमा ने कहा है कि वह कोरोनावायरस से लड़ रहे अस्पताल के लिए तीन वेंटिलेटर और आठ नए पलंग खरीदेगा। इसके लिए कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों ने अपने एक दिन का वेतन दान में देने का ऐलान किया है। इटली के रोम का अस्पताल लाजारो स्पालांजानी इस समय कोरोनावायरस से लड़ाई लड़ रहा है और उसे कुछ नए उपकरणों की जरूरत है। रोमा ने तत्काल प्रभाव से इस असप्ताल की मदद करने का फैसला किया है।
अपने बयान में क्लब ने कहा कि उनकी प्राथमिक टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ ने सर्वसहमति से यह फैसला लिया है कि और अपने एक दिन का वेतन अस्पताल को देने का निर्णय किया है।
इन सभी का संयुक्त योगदान तकरीबन 2,00,000 यूरोज होगा। इटली में कुल 4,000 से ज्यादा कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। वहीं 627 लोगों की मौत हो चुकी है।