25.9 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन कराया जाए: मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश

लखनऊउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कोविड संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरन्तर सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता एवं सावधानी बरते जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन कराये जाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री जी आज वर्चुअल माध्यम से आहूत टीम-9 की बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोविड से बचाव की प्रदेश सरकार की ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति आशातीत सफलता देने वाली रही है। यह नीति प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पर भी प्रभावी नियंत्रण में सहायक सिद्ध हो रही है। एक ओर जहां नए मामलों की संख्या दिनों-दिन कम हो रही है, वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी उत्साहवर्धक है। उन्होंने कहा कि एक्टिव केस और पॉजिटिविटी दर में लगातार गिरावट आ रही है। यह अच्छे संकेत हैं। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु निरन्तर जागरूक किया जाए। सतर्कता-सावधानी बहुत जरूरी है।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि निगरानी समितियां सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के सहयोग के लिए लगातार सक्रिय रहें। प्रत्येक जरूरतमंद को मेडिसिन किट, कोरोना जांच, उपचार आदि की सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित कराई जाएं। ट्रेसिंग का कार्य सतत जारी रखा जाए। उन्होंने टीकाकरण की गति को बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन और टीकाकरण कोरोना से बचाव का सबसे सहज माध्यम है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचित ड्यूटी पर लगाए जाने वाले कार्मिकों को प्रिकॉशन डोज देने की तैयारी कर ली जाए। वैक्सीन की उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें।

बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से आज से एक महत्वपूर्ण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। 29 जनवरी, 2022 तक चलने वाले इस प्रदेशव्यापी अभियान के दौरान आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की टीम घर-घर दस्तक देंगी। लक्षणयुक्त/संदिग्ध मरीजों को निःशुल्क मेडिकल किट उपलब्ध कराई जायेगी।

संक्रमण की दृष्टि से संदिग्ध अथवा लक्षण युक्त व्यक्तियों की आवश्यकतानुसार कोरोना जांच कराई जाएगी। कोरोना टीकाकरण न कराए लोगों को चिन्हित कर तत्काल उन्हें टीकाकवर दिया जाएगा। इसके अलावा नियमित टीकाकरण से छूट गए नवजात बच्चों का विवरण भी संकलित किया जाएगा। परिवार के हर सदस्य के स्वास्थ्य का हाल-चाल लिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने इस अभियान की शासन स्तर से दैनिक मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इंटीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेन्टर (आई0सी0सी0सी0) पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करें। प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आई0सी0सी0सी0 में प्रतिदिन नियमित तौर पर बैठक कर स्थिति की समीक्षा की जाए। लोगों को टेलीकंसल्टेशन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। मुख्यमंत्री हेल्प लाइन के माध्यम से अस्पताल में उपचार करा रहे कोविड पॉजिटिव लोगों के परिजनों से नियमित अन्तराल पर संवाद किया जाए। होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कोविड मरीजों से संवाद कर उन्हें मेडिकल परामर्श, दवाएं आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएं।

बैठक में मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घण्टों में राज्य में कोरोना संक्रमण के 11,159 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 10,836 व्यक्तियों को सफल उपचार के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 93,924 है। पिछले 24 घण्टे में प्रदेश में 01 लाख 86 हजार 697 कोरोना टेस्ट किए गए। अब तक राज्य में 09 करोड़ 81 लाख 13 हजार 556 कोविड टेस्ट सम्पन्न हो चुके हैं।

राज्य में गत दिवस तक 24 करोड़ 91 लाख 98 हजार से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। 09 करोड़ 62 लाख 76 हजार से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड सुरक्षा कवच प्रदान किया जा चुका है। प्रदेश के 65 प्रतिशत से अधिक पात्र लोग कोविड टीके की दोनों डोज ले चुके हैं। 14 करोड़ 41 लाख 55 हजार से अधिक लोगों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी का 97.78 प्रतिशत है। विगत दिवस तक 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के 79 लाख 74 हजार से अधिक किशोरों ने टीका कवर प्राप्त कर लिया है। यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र किशोरों की कुल संख्या का लगभग 57 प्रतिशत है। इसी प्रकार 07 लाख 90 हजार से अधिक पात्र लोगों ने प्रिकॉशन डोज भी प्राप्त कर ली है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More